उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में गायब हो रही थी बकरियां और कुत्ते, चोर निकला मगरमच्छ! - लखीमपुर खीरी की खबरें

लखीमपुर खीरी में लगातार बकरियों और कुत्तों के गायब होने के मामले में तालाब से एक मगरमच्छ को पकड़ा गया है. वन विभाग टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर शारदा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 11:28 AM IST

मगरमच्छ का रेस्क्यू.

लखीमपुर खीरी:जनपद के शहरी इलाके के एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां इलाके के कुत्ते और बकरियां अचानक गायब होने से ग्रामीणों में हड़कप मचा हुआ था. जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. यहां एक तालाब से निकलकर विशाल मगरमच्छ कुत्तों और बकरियों को निगल जा रहा था. मंगलवार को तालाब से निकले मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया.

बकरियां और कुत्ते खाना वाला मगरमच्छ तालाब से पकड़ा गया.

शहर के बाहरी इलाके में पड़ने वाले सैधरी मोहल्ले में पिछले कुछ दिनों से लोगों की बकरियां और कुत्ते गायब हो जा रहे थे. लोगों ने सोचा कि कोई चोर होगा, जो बकरियों को उठा ले जा रहा है. मुहल्ले के लोग इस घटना के बाद सतर्कता बरतने लगे थे. कुछ दिने पहले तालाब में एक मगरमच्छ दिखने पर ग्रमीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद एक मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया गया था. जबकि ग्रामीणों का कहना था कि तालाब में 3 मगरमच्छ हैं. शिकायत के बाद भी वन विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंगलवार एक और मगरमच्छ को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ तालाब से निकलकर बकरियों और कुत्तों को निगल जा रहा था. अब तक वन विभाग की टीम द्वारा 2 मगरमच्छों को पकड़कर शारदा नदी में छोड़ दिया गया है. दक्षिण खेड़ी वन विभाग के डीएफओ संजय बिस्वाल ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ आने की वजह से मगरमच्छ शहरी क्षेत्र के तालाब में आ गया था. तालाब से अब तक 2 मगरमच्छों को पकड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर शारदा नदी में छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: स्कूल के पीछे मगरमच्छ देख ग्रामीणों के उड़े होश, फिर हुआ ये


यह भी पढ़ें- गांव में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details