लखीमपुर खीरी: निघासन कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की शादी के ठीक एक दिन पहले ही प्रेमी के घर पहुंच गई. लड़की का आरोप है कि परिजन उसकी शादी जबरदस्ती कर रहे हैं जबकि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है. वहीं लड़की के पिता ने प्रेमी पर उनकी बेटी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली इलाके के एक गांव का है. यहां गांव की एक लड़की का निकाह गुरुवार (16 जुलाई) को होना था. लेकिन लड़की का प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक लड़के से चल रहा था. लड़की ने अपने परिजनों से अपने प्रेमी से ही निकाह कराने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने. इस पर लड़की शादी के एक दिन पहले प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे शादी करने के लिए कहा.