लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी में स्कूल के लिए निकलीं तीन छात्राएं अचानक लापता हो गईं. छात्राओं के गायब होने से हड़कंप मच गया. जब देर शाम तक छात्राएं घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस छात्राओं की तलाश में कई टीमों के साथ आसपास कॉम्बिंग कर रही है और स्कूल की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ चल रही है. वहीं एसपी विजय ढुल खुद निघासन पहुंचे हैं और पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने इन तीनों छात्राओं की गुमशुदी के फोटो भी जारी किए हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बे के एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं, पर तीनों स्कूल नहीं पहुंची और गायब हो गईं. परिजनों को चिंता हुई तो ढूंढना शुरू किया गया. सफलता न मिलने पर शाम 6 बजे पुलिस को तहरीर दी गई. तहरीर मिलते ही सीओ निघासन सुबोध जायसवाल और प्रभारी निरीक्षक आरके पटेल ने छानबीन और खोज शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-अब UP में कांग्रेस की काट बनीं ममता, छठ बाद करेंगी अखिलेश के रथ की सवारी!
सीओ ने पुलिस अधीक्षक विजय ढुल को भी मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय ढुल निघासन कोतवाली पहुंच गए. लड़कियों के परिजनों से मिलकर पूछताछ की और जानकारी ली. लड़कियों की सहेलियों और मिलने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
वहीं लखीमपुर खीरी एसपी विजय ढुल खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी संभावित जगहों पर पूछताछ के साथ ही तीनों गायब छात्राओं के फोटो भी जारी किए गए हैं. घर से पढ़ने गईं तीन छात्राएं लापता पुलिस को मिले हैं क्लू
पुलिस को पता लगा है कि लड़कियों का व्यवहार कुछ बदला हुआ था. पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं. जिनपर तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्राओं के फोटो भी जारी कर दिए हैं. और लोगों से पहचानकर पुलिस को इत्तला करने की अपील भी की गई है. पुलिस ने दो मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं. जिनपर फोन कर लड़कियों के बारे में सूचना दी जा सकती. फोटो में निघासन कोतवाली पुलिस की तरफ से जारी तीनों नाबालिक लड़कियों के फोटो और उनकी पहचान के बारे में लिखा गया है. यह तीनों ही लड़कियां निघासन स्थित एक स्कूल की छात्राएं हैं.
निघासन पुलिस के जारी किए फोटो में रूही गुप्ता है, जो कि 15 साल की है. रूही कस्बा निघासन के पास स्थित रकेहटी गांव की ही निवासी है. इसके अलावा शांति वर्मा 14 साल की है और इसने स्कूली ड्रेस नीला कुर्ता और काले रंग का स्कूल बैग ले रखा है. शांति वर्मा निघासन कस्बे के ही निवासी हैं, तीसरी लापता नाबालिग छात्रा का नाम काजल यादव है जो 14 साल की है और भजन पुरवा गांव की रहने वाली है. यह तीनों ही छात्राएं निघासन कस्बे में स्थित एक कॉलेज में पढ़ती हैं.