लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एंटी रोमियो अभियान पूरी तरह से फ्लॉप नजर आ रहा है. ताजा मामला खीरी थाना इलाके के एक गांव का है. यहां छेड़छाड़ से परेशान होकर 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ मनचले उसे स्कूल से आते-जाते परेशान करते थे. जिससे परेशान होकर छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
लखीमपुर खीरी: छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड - एंटी रोमियो अभियान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि कुछ मनचले छात्रा को स्कूल से आते-जाते परेशान करते थे.
छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने की आत्महत्या.
क्या है पूरा मामला
- मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना इलाके के एक गांव का है.
- यहां बुधवार को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की.
- घटना की सूचना पाकर पहुंची सदर कोतवाली की रामापुर चौकी पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेकर छात्रा को उसके घर छोड़ आए.
- परिजनों ने बताया पीड़िता घर आने के बाद भी काफी परेशान थी.
- परिजन जब सुबह सोकर उठे तो पीड़िता घर में किचन में फांसी के फंदे से लटकी मिली.
- पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
TAGGED:
lakhimpur kheri latest news