लखीमपुर:अगर आपके घर कोई मुण्डन, छेदन, सत्य नारायण की कथा है और आपको अचानक याद आए कि गंगाजल तो है ही नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब घर बैठे आपको एक क्लिक पर गंगाजल मिल जाएगा. जी हां पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.
लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है. आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी के डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल कहते हैं कि पहले दिन रेस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है.
गंगाजल जल्द पूरे जिले के डाकघरों में उपलब्ध होगा. अभी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर मुख्य डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध हो रहा है. जल्द जिले भर के डाकखानों में इसकी उपलब्धता होगी. अभी सिर्फ 50 बोतलों की सप्लाई ही आ पाई है. 50 बोतलें गोला भेजी गई हैं. आज का रेस्पॉन्स देखते हुए और डिमांड कर दी गई है.
-सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, खीरी डाक अधीक्षक