उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर: अब घर बैठे एक क्लिक पर मंगाइए पवित्र गंगाजल

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है.आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल

By

Published : Jun 19, 2019, 11:47 PM IST

लखीमपुर:अगर आपके घर कोई मुण्डन, छेदन, सत्य नारायण की कथा है और आपको अचानक याद आए कि गंगाजल तो है ही नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब घर बैठे आपको एक क्लिक पर गंगाजल मिल जाएगा. जी हां पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है. आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी के डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल कहते हैं कि पहले दिन रेस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है.

खीरी डाक अधीझक ने दी जानकारी.
घर बैठे कैसे मंगाएं 'गंगाजल'
अगर कोई बुजुर्ग या कोई अन्य व्यक्ति का घर पोस्ट ऑफिस से दूर है तो वो अपने मोबाइल से बस एक क्लिक से गंगाजल आर्डर कर सकता है. डाकिया आपके घर गंगाजल देकर जाएगा. घर बैठे गंगाजल मंगाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर epostoffice पर आपको आर्डर करना होगा. डाकिया स्पीड पोस्ट से गंगाजल लेकर आपके घर पहुंचेगा.
गंगोत्री का है ये 'गंगाजल'
डाक विभाग में बिकने वाला गंगाजल बिल्कुल शुद्ध है. ये सीधे गंगोत्री में पैक हुआ है. डाक अधीक्षक खीरी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि इस गंगाजल में शुद्धता ही इसकी पहचान है.
30 रुपये का है 250 मिली 'गंगाजल'
डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल 30 रुपये का है. दो पैकिंग में गंगाजल उपलब्ध होगा. ढाई सौ ग्राम की बोतल 30 रुपये की है पर अगर आप इसे घर बैठे मंगाएंगे तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

गंगाजल जल्द पूरे जिले के डाकघरों में उपलब्ध होगा. अभी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर मुख्य डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध हो रहा है. जल्द जिले भर के डाकखानों में इसकी उपलब्धता होगी. अभी सिर्फ 50 बोतलों की सप्लाई ही आ पाई है. 50 बोतलें गोला भेजी गई हैं. आज का रेस्पॉन्स देखते हुए और डिमांड कर दी गई है.

-सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, खीरी डाक अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details