लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बहन के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने के चलते पेशी पर आया एक कैदी कचहरी की दीवार फांदकर फरार हो गया. तीसरे दिन कैदी को पुलिस ने हरदोई से गिरफ्तार किया. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम था.
हरदोई जिले के कस्बा पिहानी निवासी करण उर्फ बबलू लुटेरे गैंग का सदस्य है. उसके ऊपर गोला और मेलानी में पांच आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर 25 मई 2023 को जेल भेज दिया था तभी से वह जिला जेल में बंद था. गुरुवार को उसकी एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी थी.
बबलू को जेल से कचहरी लाया गया और उसकी पेशी करने के लिए लॉकअप में बंद कर दिया गया. बबलू ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाही अखिलेश से पानी पीने का बहाना किया. सिपाही ने उसे लॉकअप से बाहर निकाला. इस बीच बबलू चकमा देकर कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. वहीं, पेशी पर कैदी के फरार होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया गया. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा था. पुलिस टीम हरदोई और शाहजहांपुर में उसकी तलाश में भेजी गई थी.