लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में समाधान दिवस पर थाने आई एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खा लिया. इससे सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की थाने में ही हालत बिगड़ गई. पुलिस ने आनन फानन में उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अब उसकी हालत कुछ ठीक बताई जा रही है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पूरे मामले की जांच सीओ को दी है.
कोतवाली सदर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने खीरी थाने में दो युवकों के खिलाफ 17 जनवरी 2021 को सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी. पुलिस का तर्क था कि आरोपियों से महिला की रंजिश है. महिला जिन पर आरोप लगा रही हैं उन्होंने पहले ही महिला और उसके हिस्ट्रीशीटर पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा रखा है.
महिला ने कोर्ट में पुलिस की फाइल रिपोर्ट का विरोध किया. कोर्ट ने पुलिस को फिर से जांच करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश पर पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले की दोबारा जांच कर रही है. बताया जाता है कि महिला शनिवार को खीरी थाने पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी सुन नहीं रही और आरोपियों की मदद कर रही है. इसी से तंग आकर महिला ने खीरी थाने में जहर खा लिया