उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर में दरिंदगी की शिकार दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार - लखीमपुर की खबरें

लखीमपुर खीरी में रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन और परजनों की सहमति के बाद दोनों बहनों का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया.

etv bharat
अंतिम संस्कार

By

Published : Sep 15, 2022, 7:52 PM IST

लखीमपुर खीरीःजिले में गैंगरेप के बाद हत्या के बाद दोनों बहनों का गुरुवार देर शाम अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन और परिवार के बीच हुए समझौते के बाद कर दिया गया. दिन भर पीड़िता के घर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल आते रहे. पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों बहनों के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया. पूरा दिन गांव में सियासी दलों का जमघट लगा रहा. आरोपियों के लालपुर गांव और पीड़ितों के गांव में सन्नाटा पसरा रहा.

बता दें, कि परिजनों ने दोनों बहनों के शवों का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जब तक लिखित समझौता नहीं हो गया. एसडीएम राजेश कुमार सिंह और एएसपी अरुण कुमार सिंह ने मृतकों के पिता को एक लिखित आश्वासन पत्र सौंपा.

16 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
एससी एसटी एक्ट के तहत दोनों बालिकाओं को आठ-आठ लाख रुपये यानी कुल 16 लाख रुपये 16 सितंबर तक बैंक में भेजे जाएंगे. परिजनों को प्रसाशनिक अफसरों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई योजना में अभियोग की समाप्ति के तत्काल बाद धनराशि दी जाएगी. पीड़ित परिवार को एक प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता के लिए शासन को लिखा जाएगा. बंद कमरे में डीएम और एसपी से एसएसपी और एसडीएम ने पीड़ित पिता से फोन पर बात भी कराई और घटना में पकड़े गए अभियुक्तों को फांसी की सजा के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में पैरवी करने का आश्वासन भी दिया.

पढ़ेंः लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन से वार्ता के बीच जेसीबी से आनन-फानन में एक गड्ढा करवाया गया और दोनों मृतक बहनों के शवों को दफना दिया गया. इसके पहले पुलिस प्रशासन ने दाह संस्कार कराने के लिए लकड़ी भी मंगा ली थी, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए. आखिरकार लिखित आर्थिक समझौते के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार प्रशासन के साथ मिलकर करवा दिया.

एक आरोपी को लगी है गोली
पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी जुनैद को गोली लगी है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने 6 आरोपियों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दलित और पांच दूसरे समुदाय के हैं.

आरोपियों का होगा डीएनए सैम्पलिंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में तथ्य और ठोस सबूत बनाने के लिए पुलिस आरोपियों का डीएनए सैम्पलिंग कराएगी. वहीं, आरोपियों के कपड़ों को फॉरेंसिक लैब भेजकर उसकी भी जांच कराई जाएगी.

पढ़ेंः लखीमपुर में दलित बहनों की रेप के बाद हत्या, सुराग मिटाने के लिए पेड़ से लटकाए शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details