लखीमपुर खीरी: सरकार ने जिले को नए कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की सौगात दी है. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केवीके के लिए दो करोड़ सात लाख रुपये की पहली किस्त को मंजूरी दे दी है. यह केवीके भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत चलाया जाएगा. इसमें गन्ने की नई किस्मों के विकास समेत नए प्रयोग होंगे.
लखीमपुर खीरी: गन्ना किसानों को नए कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात, 2 करोड़ का फंड पास - bowl of sugarcane lakhimpur khiri
लखीमपुर खीरी जिले को केंद्र सरकार ने नए कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) की सौगात दी है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने इसके लिए दो करोड़ का फंड भी अलॉट कर दिए. इसके पहले भी जिले में एक केवीके काम कर रहा है.
लखीमपुर सांसद अजय मिश्रा ने कृषि मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी.
जिले को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. कृषि राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मैने केवीके के लिए पैसा अलॉट करने के लिए पत्र लिखा था. कृषि राज्यमंत्री ने दो करोड़ सात लाख रुपये कृषि विज्ञान केंद्र मजरा फार्म को अलाट करने के लिए घोषणा कर दी है. खीरी जिले के गन्ना किसानों को ध्यान में रखते हुए यह केवीके नए शोध करेगा. इससे गन्ना किसानों की जिले में तस्वीर और बेहतर होगी.
-अजय मिश्रा, लखीमपुर सांसद
Last Updated : Mar 2, 2020, 11:12 AM IST