उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करामाती बल्ब के नाम पर नौ लाख की ठगी! - लखीमपुर खीरी खबर

नई दिल्ली के थाना निजामुद्दीन इलाके के रहने वाले एक व्यापारी को ठगों ने करामाती बल्ब के नाम पर ठग लिया. ठगों ने व्यापारी को नौ लाख का चूना लगा दिया. व्यापारी को जब ठगी का पता चला तो उसने पुलिस को तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.87 लाख रुपये और करामाती बल्ब भी बरामद किया है.

etvbharat
करामाती बल्ब के नाम पर नौ लाख की ठगी!

By

Published : Dec 6, 2020, 6:08 PM IST

लखीमपुर खीरी: करामाती बल्ब बेचने के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से नौ लाख रुपए ठग लिए गए. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के पास से पुलिस ने 8.87 लाख रुपए और करामाती बल्ब भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली के थाना निजामुद्दीन इलाके के सुंदरनगर निवासी नितेश मल्होत्रा गारमेंट्स के व्यापारी हैं. एसपी विजय ढुल ने बताया कि नितेश के दोस्त के फोन पर एक कॉल आई. फोन करने वाले ने करामाती बल्ब बेचने की बात की. इस पर विश्वास करके नितेश लखीमपुर आ गया. यहां वह इंदिरा मनोरंजन वन पार्क के पास ठगों से मिला. ठगों ने नीतीश को करामाती बल्ब दिखाया. बल्ब की कीमत नौ लाख तय हुई. नितेश ने बल्ब खरीद लिया. बल्ब का पैसा मिलते ही ठग भाग गए.

कुछ देर बाद जब सच हुआ उजागर

कुछ देर बाद व्यापारी को पता चल सका कि उसके साथ ठगी हो गई है. वह सीधे कोतवाली सदर आया और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जल्द ही इस मामले में छुटकन खां उर्फ छोटे निवासी मिर्जागंज थाना निघासन, इरफान निवासी मिर्जागंज थाना निघासन और मासूम निवासी लखनियापुर थाना निघासन को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से ठगी का 8.87 लाख रुपया बरामद हुआ. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. पकड़े गए आरोपी शातिर ठग हैं.

पहले भी लोग हो चुके हैं ठगी का शिकार
वह इससे पहले भी कई लोगों को ठग चुके हैं. यह कई बार जेल भी जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों में से छोटे और इरफान का आपराधिक इतिहास भी है. छोटे पर दो और इरफान पर छह मुकदमें दर्ज हैं. तीनों को पकड़ने में स्वाट टीम प्रभारी अनिल सिंह, शराफत, महताब आलम, सिकन्दर, गोल्डन, विक्रांत और कोतवाली सदर के एसआई अरविंद शुक्ला सिपाही हेमंत व विजय शर्मा का विशेष योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details