लखीमपुर खीरी:हैदराबाद कोतवाली इलाके में बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्ची के परिजनों का आरोप है कि जब पीड़िता की मां आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत करने जाने लगी तो आरोपी ने पीड़िता का घर भी जला दिया. वहीं खीरी की एसपी पूनम का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानें क्या था पूरा मामला-
- लखीमपुर खीरी जिले में चार साल की बच्ची के साथ पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म किया.
- बच्ची को घर में अकेला पाकर आरोपी मुकेश ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
- बच्ची की हालत गंभीर बातई जा रही है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- परिजनों का आरोप है थाने जाते समय आरोपी ने पीड़िता का घर भी जला दिया है.
- परिजनों ने बताया आरोपी मुकेश गांव में ही कच्ची शराब बनाने का काम करता है.