लखीमपुर खीरी:कॉलेज गईं चार छात्राएं सोमवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंचीं तो उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.
परिजनों दे दी तहरीर
मोहल्ला हिदायतनगर के रहने वाले दो लोगों की बेटियां, बहादुरनगर के रहने वाले एक शख्स की बेटी और निर्मलनगर के रहने वाले एख शख्स की बेटी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. चारों आपस में सहेलियां बताई जा रही हैं. रोज की तरह सोमवार को भी चारों स्कूल आई थीं. चारों एक साथ कॉलेज पहुंचीं और कॉलेज के पीछे अपनी साइकिल खड़ी करने गई थीं. इसके बाद से वे लापता हो गईं. छुट्टी होने के बाद शाम को जब चारों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई. इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन कोतवाली आए और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर चारों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में नजर आईं छात्राएं