उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं लापता - लखीमपुर खीरी कॉलेज

लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंची को परिजनों ने उनकी तलाश की. उनका पता न चलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई.

छात्राएं लापता.
छात्राएं लापता.

By

Published : Feb 23, 2021, 12:24 AM IST

लखीमपुर खीरी:कॉलेज गईं चार छात्राएं सोमवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंचीं तो उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

परिजनों दे दी तहरीर

मोहल्ला हिदायतनगर के रहने वाले दो लोगों की बेटियां, बहादुरनगर के रहने वाले एक शख्स की बेटी और निर्मलनगर के रहने वाले एख शख्स की बेटी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं. चारों आपस में सहेलियां बताई जा रही हैं. रोज की तरह सोमवार को भी चारों स्कूल आई थीं. चारों एक साथ कॉलेज पहुंचीं और कॉलेज के पीछे अपनी साइकिल खड़ी करने गई थीं. इसके बाद से वे लापता हो गईं. छुट्टी होने के बाद शाम को जब चारों छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो उनकी तलाश शुरू हुई. इधर-उधर पूछताछ करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन कोतवाली आए और पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर चारों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में नजर आईं छात्राएं

शहर के एक शोरूम में लगे सीसीटीवी में लापता छात्राओं एक फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. सीसीटीवी में छात्राएं स्कूल ड्रेस नहीं, बल्कि घरेलू कपड़ों में नजर आ रहीं हैं. इससे यह भी अंदेसा लगाया जा रहा है कि छात्राओं ने कहीं कपड़े भी बदले हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पढ़े:मोहनलालगंज से लापता हुआ मासूम, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

ये बोले सीओ सिटी

सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्राओं की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई हैं. सीओ ने बताया कि जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details