लखीमपुर खीरीः भारत से नेपाल कोकीन ले जा रहे चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों के तार दिल्ली और गाजियाबाद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मामले की सूचना नारकोटिक्स विभाग को दे दी गई है. आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.
लखीमपुर खीरीः डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - cocaine smuggler in lakhimpur kheri
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारत से नेपाल कोकीन लेकर जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 650 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ है.
कोकीन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला-
- निघासन कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पलिया रोड पर कार सवार चार लोग आते दिखे.
- पुलिस के रोकने पर कार सवारो ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद घेराबंदी कर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
- तलाशी के दौरान 650 ग्राम कोकीन, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ.
- चार तस्करों को कोकीन के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
- पुलिस ने इसकी सूचना नारकोटिक्स विभाग को दी है और तस्करों से पूछताछ कर रही है.
युवकों के तार गाजियाबाद और दिल्ली से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. अभी इसकी सूचना नारकोटिक्स विभाग को भी दे दी गई है. गिरफ्तार चारों युवकों को फिलहाल जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
-पूनम, एसपी