लखीमपुर खीरीःसमाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे धीरेंद्र बहादुर सिंह का लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. धीरेंद्र प्रताप सिंह के निधन से समाजवादी पार्टी और लखीमपुर खीरी के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है.
पूर्व एमएलसी धीरेंद्र बहादुर सिंह का निधन - Dhirendra Singh died in Apollo Hospital of Lucknow
लखीमपुर खीरी के पूर्व एमएलसी और सपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया. धीरेंद्र सिंह की मौत पर सपा नेताओं ने शोक जताया है.
सपा नेताओं ने जताया शोक
धीरेंद्र प्रताप सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और लखनऊ के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. धीरेंद्र बहादुर सिंह का पहले भी दो बार बाईपास सर्जरी हो चुकी थी. इस बार भी उन्हें दिक्कत होने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी मौत कोरोना संक्रमित होने से हुई या नहीं यह परिवार वालों ने स्पष्ट नहीं किया है. धीरेंद्र सिंह के निधन पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव समेत पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन