लखीमपुर खीरी :जिले के गौरीफंटा थाने का इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश इम्तियाज मुर्तजा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गौरीफंटा थाने की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गौरीफंटा थाना के मॉडल को यूपी के अन्य थानों में भी लागू किए जाने की जरूरत है.
पूर्व न्यायधीश इम्तियाज मुर्तजा ने बताया कि गौरीफंटा थाने में किसी भी प्रकार की शिकायत पेंडिंग नहीं है, थाना क्षेत्र में होने वाले सभी अपराधों का अनावरण हो रहा है. थाने में फरियादियों की सुनवाई के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था व उसके काम करने के तरीके, फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने, फरियादियों की समस्या सुनकर उसका निस्तारण करने एवं अभिलेखों का व्यवस्थित रख-रखाव, सीसीटीवी से लैस थाना परिसर, पेड़-पौधे लगाकर सफाई की उचित व्यवस्था आदि को देखकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश इम्तियाज मुर्तजा ने तारीफ की.