लखीमपुर खीरी: जिले में कांग्रेस के पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएए का विरोध जताया. पूर्व सांसद ने कहा कि देशभर में हुए उपद्रव की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. पीएम मोदी और गृहमंत्री के अलग-अलग बयानों के चलते देश में सीएए को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना है.
जफर अली नकवी ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयानात अलग-अलग होते हैं. पीएम रैलियों में कुछ कहते हैं और गृहमंत्री संसद में कुछ कहते हैं. इसके कारण जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. इसके कारण जनता को अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है.
कांग्रेस पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस. यह भी पढे: प्रियंका और राहुल गांधी को मेरठ जाने से पुलिस ने रोका
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर एक समुदाय को देश से बाहर निकालने के गलत मैसेज प्रसारित कर रहे हैं. इसके कारण भी बहुत बड़े तबके में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है. इस पूरी स्थिति के जिम्मेदार देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली, महंगाई, देश की बदहाल अर्थव्यवस्था जैसे तमाम बुनियादी और मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा यह कानून लेकर आई है. इससे देश का ही नुकसान हो रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जफर अली नकवी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया है और उनसे कानून को रद्द करने की मांग की है. साथ ही लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है.