लखीमपुर खीरी: यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा आए. वन मंत्री यहां तीन दिन तक रुके. इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी की पालतू हाथियों से मिले. वन मंत्री ने यहां हथिनी के बच्चे दुर्गा के साथ अपना काफी समय बिताया. दुर्गा ने मंत्री को अपनी नटखट कलाओं से खूब आनन्दित किया. बताया जा रहा मंत्री इको टूरिज्म के प्रोजेक्ट्स का मुआयना करने आए थे. तीन दिन रहकर मंत्री जी रविवार को लखनऊ लौट गए.
लखीमपुर खीरी: तीन दिनों तक दुधवा में ठहरे वन मंत्री दारा सिंह चौहान - वन मंत्री का दुधवा दौरा
यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान तीन दिनों तक दुधवा में रुके हुए थे. इस दौरान उन्होंने जंगल के किनारे रह रहे थारू जनजाति के लोगों को लॉकडाउन में रोजगार की भी समीक्षा की.
![लखीमपुर खीरी: तीन दिनों तक दुधवा में ठहरे वन मंत्री दारा सिंह चौहान तीन दिवसीय दौरे पर दुधवा पहुंचे वन मंत्री.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8092706-thumbnail-3x2-image.jpg)
कोरोना काल में यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान दुधवा आए. वन मंत्री यहां तीन दिन रुककर वापस चले गए. इस दौरान अफसर मंत्री जी की आवभगत में लगे रहे. बताया जा रहा कि वन मंत्री नेपाल बॉर्डर पर चल रहे किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में यहां आए थे.
मंत्री दारा सिंह चौहान नेपाल बॉर्डर के मुआयने पर भी गए. साथ ही जंगल के किनारे रह रहे थारू जनजाति के लोगों को लाकडाउन में रोजगार की भी समीक्षा की. वन मंत्री ने इस संबंध में अफसरों से राय ली और थारु जनजाति के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.