लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में नीलगाय का शिकार करने के बाद उसको खाते हुए बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. अब यह बाघ शहर के नजदीक जिला मुख्यालय के पास आ गया है. बाघ की वजह से आसपास के करीब 10 हजार की आबादी में खौफ का माहौल है. लखीमपुर वन विभाग ने बाघ की तलाश में कैमरे लगाए थे. इसमें बाघ की तस्वीर कैद हो गई.
लखीमपुर में सांडा गांव में सिख झाले के पास मंगलवार सुबह नीलगाय का अधखाया शव मिला. वहीं पास ही बाघ के पगचिन्ह भी देखे गए. इससे माना जा रहा है कि बाघिन ने ही नील गाय का शिकार किया होगा. हांलाकि एक सप्ताह से इलाके में बाघिन के पगचिन्ह मिल रहे थे. बाघ और बाघिन एक साथ देखे जाने का दावा भी ग्रामीण कर रहे थे. सांडा गांव में लखीमपुर वन विभाग की टीम ने नीलगाय की शिकार वाली जगह पर कैमरा लगा दिया था. बाघ रात में फिर उसी शिकार वाली जगह पहुंचा और अपने शिकार नील गाय को खाया.