लखीमपुर खीरी: नकली नागमणि दिखा कर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों का जाल पूरे देश में फैला है. उनके पास नकली नागमणि, एक दोमुंहा सांप, मोर का पंख और दो तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
लखीमपुर खीरी: पुलिस की बड़ी कामयाबी, पांच शातिर ठग गिरफ्तार - यूपी की खबरें
जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से नकली नागमणि, दोमुंहा सांप, मोर के पंख और दो तमंचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज सभी को जेल भेज दिया है.
लखीमपुर खीरी.
क्या है पूरा मामला
- निघासन पुलिस रविवार की रात इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे की अगुवाई में वांछित और वारंटियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.
- पुलिस को सूचना मिली कि ढखेरवा नानकार गांव के पास 6 लोग हैं, वे किसी को ठगने के शिकार में हैं.
- सूचना पर इंस्पेक्टर निघासन अमित कुमार दुबे ने एसआई हनुमंत लाल, एसआई जयप्रकाश यादव के साथ उनकी घेराबंदी की.
- पुलिस को देख कर सभी आरोपी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुई ये चीजें
- पकड़े गए आरोपियों की पहचान अलीम, सबर हुसैन, इरफान, सर्जन और वहाब निवासी सोठियाना थाना निघासन के रूप में हुई है.
- पकड़े गए बदमाशों के पास से एक दोमुंहा सांप, एक नकली नागमणि, मोर के पंख, एक प्लास्टिक की डिब्बी (कैप्सूल भरे हुए), सात चुंबक, दो कांच की शीशी (चावल भरी हुई), एक तमंचा और एक एयर पिस्टल बरामद हुई है.
- पूछताछ में आरोपियों ने नकली नागमणि दिखाकर ठगी करने के आरोप को कबूल किया है.
- पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.