उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: मंत्री ने दबाया बटन और चल पड़ी 'उम्मीदों की रेल' - ब्रॉडगेज लाइन

आजादी के 70 साल बाद लखीमपुर खीरी को बुधवार को बड़ी सौगात मिली. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने इलेक्ट्रानिक बटन दबाकर ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेन को सीतापुर के लिए रवाना किया. रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग रेल देखने पहुंचे थे.

लखीमपुर खीरी से तीन साल बाद चली रेल.

By

Published : Aug 28, 2019, 6:46 PM IST

लखीमपुर खीरी:आजादी के 70 साल बाद लखीमपुर में ब्रॉडगेज लाइन पर रेल चली. रेल नम्बर-55091 स्पेशल सवारी गाड़ी ने बुधवार को इतिहास लिख दिया. केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर रेल को रवाना किया.

रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने डीएस कॉलेज मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर बहुप्रतीक्षित ब्रॉड गेज रेल लाइन का शुभारंभ किया. उधर डीएस कॉलेज में मंत्री ने बटन दबाया, इधर रेल को गार्ड और ड्राइवर ने हरी झंडी दे दी. रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में लोग रेल को देखने आए थे. रेल चल पड़ी तो लोगों के चेहरे खिल उठे.

लखीमपुर खीरी से तीन साल बाद चली रेल.

सीतापुर के लिए रवाना हुई ट्रेन
रेल संख्या 55091 को स्पेशल रेल के रूप में बुधवार को लखीमपुर स्टेशन से सीतापुर तक के लिए सवारी गाड़ी के रूप में चलाया गया. स्पेशल ट्रेन को गेंदा, गुलाब के फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. स्टेशन पर आए तमाम लोग प्लेटफार्म टिकट लेकर अंदर आए. पुलिस ने पहरा लगा दिया था, जिससे लोगों को कुछ तकलीफ जरूर हुई पर पुलिस की ये बंदिश लोगों के जोश को कम नहीं कर पाई.

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में आरपीएफ दारोगा की दबंगई, रेल देखने आए स्टूडेंट को जड़ा थप्पड़

स्टूडेंट हो या महिलाएं सब रेल को देखने के लिए बेताब थे. रेलवे स्टेशन तीन साल बाद गुलजार हुआ था. रेल को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह था. दूर-दूर से लोग रेल देखने के लिए यहां आए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details