लखीमपुर खीरी: जिले में गोला तहसील में दलित युवक की जमीन के बैनामे को लेकर चाचा भतीजे आपस में भिड़ गए. तहसील में वकील के तख्त पर ही फायरिंग होने लगी. इसमें दो वकील मामूली रूप से घायल हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर तहसील में अचानक भगदड़ मच गई. गोलीबारी से नाराज भीड़ ने आरोपियों की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की. तहसील में दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से नाराज वकीलों ने आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है इसके अलावा उन्होंने कार्य बहिष्कार और हड़ताल की घोषणा की.
दोनों पक्षों में फायरिंग
तहसील गोला में 14 बिसुआ जमीन के बैनामे के लिए जमीन मालिक रामनरेश बेचने पहुंचा था. दलित बिरादरी के रामनरेश ने जमीन बेचने की अनुमति भी ली थी. तहसील गोला के ही धौरहरा खुर्द गांव के रहने वाले रामनरेश खरीदार सरदार हरभजन सिंह निवासी बांकेगंज के पक्ष में बैनामा करने वाले थे. वकील के तख्त पर सब बैठे थे. तभी सरदार हरभजन सिंह के भतीजे सुखपाल, बलदेव वहां आ पहुंचें. दोनों चाचा भतीजों में जमीन खरीदारी को लेकर तकरार होने लगी. बात गाली-गलौज से हाथापाई पर उतर आई.
लखीमपुर खीरी: जमीनी विवाद को लेकर तहसील में फायरिंग से हड़कंप - गोला तहसील में फायरिंग
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में तहसील में दलित युवक की जमीन के बैनामे को लेकर चाचा भतीजे आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने अचानक तहसील में ही फायरिंग शुरू कर दी.
![लखीमपुर खीरी: जमीनी विवाद को लेकर तहसील में फायरिंग से हड़कंप दो पक्षों की फायरिंग में दो वकील घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:55:31:1594646731-up-lak-03-tahseel-me-goli-up10087-13072020184107-1307f-02677-1052.jpg)
सुरक्षा व्यवस्था की मांग
इसी बीच एक पक्ष ने अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग से तहसील में भगदड़ मच गई, जिसमें वकील नरेश सिंह भदौरिया व सरोज कुमार मामूली रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा तमाम वकीलों के साथ तहसील की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नारेबाजी करने लगे और सुरक्षा व्यवस्था बहाली तक हड़ताल की घोषणा कर दी.
खबर मिलते ही सीओ आरके वर्मा और इंस्पेक्टर अनिल यादव दलबल समेत पहुंचे. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पथराव में क्षतिग्रस्त आरोपियों के दो चारपहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों को भी अपने कब्जे में ले लिया. इंस्पेक्टर गोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही और वाहनों को कब्जे में लिया गया है.