लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी विकासखंड में स्थित सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में आग लगने से रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई. इलाज के लिए रसोइया की शाहजहांपुर जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. हादसे में एक बच्चे के भी हल्के झुलसने की खबर है. डॉक्टरों के मुताबिक. रसोइया करीब 90 फीसदी जल गई थी. इंस्पेक्टर मोहम्मदी ने बताया कि रसोइया को इलाज के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. सिलेंडर और गैस चूल्हे की सफाई करते वक्त अचानक आग लगने की जानकारी मिली है. मामले में बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि शनिवार की सुबह मोहम्मदी विकासखंड के सहदेवा प्राथमिक विद्यालय में रसोइया अनीता देवी खाना बनाने के लिए आई थी. रसोई घर में सिलेंडर में लगा चूल्हा ठीक से नहीं चल रहा था. बताया जा रहा है कि अनीता देवी सिलेंडर की सफाई करने लगीं. इस दौरान सहयोग के लिए अनीता ने स्कूल में पढ़ने वाले एक 14 वर्षीय छात्र अकरम को भी बुला लिया.
छात्र अकरम और रसोइया अनीता देवी गैस चूल्हे का बर्नर साफ कर जैसे ही माचिस लगाई. गैस लीकेज होने के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और किचन में सिलेंडर भीषण रूप से जलने लगा. विद्यालय में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने आनन-फानन में सिलेंडर को उठाकर बाहर फेंका पर अनीता देवी आग की चपेट में आ गई. उनकी साड़ी में आग लग गई और वो बुरी तरह जलने लगीं. वही अकरम ने भागकर अपनी जान बचाई.