उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व में पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर - सड़क हादसा

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में पेड़ से टकराने की वजह से एक कार में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया. वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

पेड़ में टकराने के बाद कार में लगी आग.

By

Published : Jul 8, 2019, 10:08 AM IST

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में एक कार में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. हादसा दुधवा टाइगर रिजर्व से निकले जंगल में NH-731 पर पेड़ से टकराने के बाद हुआ. पेड़ से कार की टक्कर होने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. फिलहाल पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद का रहने वाले है. वहीं मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पेड़ में टकराने के बाद कार में लगी आग.

क्या है मामला

  • दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी-भीरा रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई.
  • पेड़ से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी.
  • राजस्थान के नम्बर वाली इस कार में दो लोग सवार थे.
  • कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है.
  • भीरा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details