लखीमपुर खीरीः पूरे देश में जहां लॉकडाउन है, लोग कोरोना के खौफ से घरों के कैद हैं. वहीं मंगलवार दोपहर निघासन इलाके के तेलियार पुर गांव में अचानक भयानक आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि लोग घरों से निकल कर केवल अपने आप को ही बचा सके. वहीं देखते ही देखते लगभग 50 घर जलकर राख हो गए.
लखीमपुर खीरीः अज्ञात कारणों से गांव में लगी आग, लगभग 50 घर जलकर राख - तेलियार पुर गांव में लगी आग
यूपी के लखीमपुर खीरी के एक गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से भयानक आग लग गई, जिसमें तकरीबन 50 घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयानक थी कि लोग अपनी जान बचा सके यही गनीमत थी.
सब जलकर हुआ राख
आग लगने के दौरान दोपहर में तेज हवा के साथ आंधी चल रही थी, जिसके चलते आग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लगभग 50 घर जल गए. वहीं ग्रामीण और पुलिस की मदद से आग को आगे बढ़ने से किसी तरीके से रोका गया. इस अनहोनी के बाद ग्रामीणों के पास खाने को कुछ नहीं बचा. जो कुछ था वह सब जलकर राख हो गया.
तहसील प्रशासन ने की भोजन की व्यवस्था
वहीं ग्रामीणों को तहसील प्रशासन में भोजन की व्यवस्था करायी है. तश्वीरो में साफ देखा जा सकता है कि भयानक लपटों से घर जल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या किया जाय. आंख के सामने ही सब जलकर राख हो गया.