लखीमपुर खीरी: जिले की सदर कोतवाली के सामने मेन रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गई. दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है.
लखीमपुर खीरी: कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक - लखीमपुर खीरी ताजा खबर
लखीमपुर खीरी जनपद के सदर कोतवाली के सामने स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
![लखीमपुर खीरी: कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक कपड़ा दुकान में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7094633-711-7094633-1588831859373.jpg)
शहर के बीचोबीच सदर कोतवाली के सामने कपड़े की पुरानी दुकान है. इस दुकान में सुबह कुछ राहगीरों ने शटर के नीचे से धुआं निकलता देखा. उन्होंने इस बात की सूचना सामने कोतवाली में दी. इसके बाद दुकान मालिक को फोन करके बताया गया.
दुकान का शटर खोला गया तो आग लगी दिखी. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड दी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है कि आग किस कारण से लगी. शहर के तमाम व्यापारियों ने सहयोग कर दुकान में रखा बचा हुआ सामान सुरक्षित निकलवाया.