लखीमपुर खीरी:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गई. इसको लेकर भाजपाइयो में आक्रोश है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीलेश दीक्षित नाम की जिस फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी की गई थी, उस पर लिखित तहरीर कोतवाली में दी. इसके बाद तहरीर के आधार पर नीलेश के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.
भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक पुरी ने बताया कि इस तरह की कृत्य अराजकता फैलाने वाली मानसिकता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि अरुण जी जैसे महान नेता, जिनकी विपक्ष भी प्रशंसा करता है, के खिलाफ ऐसी टिप्पणी निंदनीय और शर्मनाक है.