लखीमपुर खीरी: जिले में पराली और गन्ने की पत्ती जलाने के मामले में 119 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं अब तक 261 किसानों को पराली जलाने के आरोप में नोटिस जारी की गई है. इन पर करीब 14 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना तय किया गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपील की है कि किसान खेतों में पराली और गन्ने की पत्ती न जलाए.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार हवा में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. हम किसानों से अपील भी कर रहे हैं कि वह खेतों में पराली और गन्ने की पत्ती को न जलाएं. इसके लिए किसानों को मल्चर भी कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं.