लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी में शुक्रवार को लगी भीषण आग से बड़ी क्षति हुई है. आग से करीब 50 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल जलकर खाक हो गया. यहां बेशकीमती साल, सागौन की लकड़ी जलकर राख हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि जंगल के वन्यजीव भी आग की चपेट में आ गए हैं. हालांकि दुधवा टाइगर रिजर्व ने किसी नुकसान से इंकार किया है.
किशनपुर सेंचुरी में आग से वन्यजीव असुरक्षित
दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी में जंगल के कोर एरिया में आग लगने से हड़कंप मच गया है. किशनपुर सेंचुरी इस वक्त बाघों का पसंदीदा घर बनकर उभरा है. यहां हाल ही में एक बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिसकी तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं. सेंचुरी में लगी आग से इलाके में रहने वाले बाघ-बाघिन और उनके शावकों के साथ अन्य वन्यजीवों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है. जंगल में रह रहे बाघ, हिरन, बारहसिंघे सुरक्षित जगहों की खोज में भागते देखे गए.