उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका का आरोप- पड़ोसी स्कूल के शिक्षक ने किया रेप का प्रयास - महिला शिक्षक से रेप का प्रयास

लखीमपुर खीरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका ने अपने पड़ोसी स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2022, 10:48 PM IST

लखीमपुर खीरी :जिले के मोहम्मदी ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षिका ने अपने पड़ोस के विद्यालय में तैनात शिक्षक पर छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है. पीड़ित शिक्षिका ने बीएसए और पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की शिकायत पर बीएसए खीरी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और दो सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच करने के लिए कहा है.


मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका ने खीरी के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा था. पत्र में महिला ने आरोप लगाया था 11 मार्च 2022 को जब पीड़िता स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी स्कूटी से घर जा रही थी. तभी रास्ते में बने एक स्कूल के शिक्षक ने उसकी स्कूटी को जबरन रोक लिया. इसके बाद आरोपी शिक्षक ने महिला से छेड़खानी की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी की इस हरकत से उसे मानसिक रूप से परेशान हुई है. आरोपी की हरकत से पीड़िता को गहरा सदमा लगा है, जिसके कारण उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है. इस मामले पर बीएसए खीरी डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि 'शिक्षिका का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया कर दिया गया है.

बीएसए ने बताया कि पीड़िता और आरोपी शिक्षक दोनों छुट्टी पर थे. इसलिए मामले की तुरंत जांच नहीं हो पाई है, निष्पक्ष जांच कराने के लिए 2 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. पीड़िता से पुलिस को शिकायत करने के लिए भी कहा गया है. इस बाबत मोहम्मदी सीओ संदीप सिंह का कहना है कि अभी उन्हें कोई ऐसा शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही कोई तहरीर या शिकायती पत्र प्राप्त होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- RIMPAC 22: दुनिया के सबसे बड़े नौसेना अभ्यास में शामिल हो सकता है भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details