लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक किसान परिवार के दो लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है. लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया. जिससे खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में गुस्सा है.
जानकारी के अनुसार, जिले के मैगलगंज कोतवाली इलाके के जहांनपुर गांव में हुआ. यहां देवीबोझी निवासी लाली व उनका बेटा मनजीत सिंह शनिवार सुबह जहांननगर गांव के किनारे धान के रोपाई के लिए गए थे. पिता-पुत्र ने ठेके पर खेत ले रखा था. खेत में पानी भरकर खेत धान रोपाई के लिए तैयार कर रहे थे. लाली का बेटा मनजीत खेत के किनारे छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार को ठीक कर रहा था.
इसी दौरान तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया. जिससे तेज करंट लगने से मनजीत जलने लगा. मनजीत चिल्लाया तो पड़ोस में काम कर रहे पिता लाली उसे बचाने दौड़े. तार को छूते ही वो भी बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए. जब तक की कोई कुछ समझ पाता पिता-पुत्र की तेज करंट से जलकर मौत हो गई.