उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैज्ञानिक किसानों को बताएंगे कैसे दोगुनी होगी आय - lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा यूपी के किसानों को आय दोगुनी करने के टिप्स दिए जाएंगे. इसके दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

किसानों को दिया जाएगा आय दोगुना करने के टिप्स.

By

Published : Jun 4, 2019, 12:02 AM IST

लखीमपुर खीरी:सरकार यूपी के किसानों को अब आय दोगुनी करने के टिप्स मुहैया कराएगी. इसके लिए कृषि विभाग ने एक रूपरेखा तैयार की है. मंगलवार को वैज्ञानिकों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को आय दोगुनी करने के टिप्स दिए जाएंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इंदौर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से की जाएगी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रकाश शाही भी शिरकत करेंगे.

किसानों को दिया जाएगा आय दोगुना करने के टिप्स.

किसानों की आय दोगुनी करने के दिए जाएंगे टिप्स

  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यूपी सरकार वैज्ञानिकों के साथ किसानों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगा.
  • कृषि विभाग ने किसानों को रिझाने के लिए सभी छोटे-बड़े किसानों को छह हजार रुपया देने का ऐलान भी किया है.
  • वहीं किसानों को खरीफ की फसल में वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आय दोगुनी करने के बारे में बताया जाएगा.
  • इसको लेकर लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के सभी किसानों को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मोबाइल पर वैज्ञानिक टिप्स दिया जाएगा.

कई विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

  • कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ डॉ. जितेन्द्र सिंह वैज्ञानिक तरीके से टिकाऊ खेती और आय दोगुनी करने के टिप्स देंगे.
  • बासमती चावल के उत्पादन और निर्यात सम्बन्धी जानकारी डॉ रीतेश शर्मा देंगे.
  • किसानों को फसल अवशेष न जलाने और प्रबंधन की फ़िल्म दिखाई जाएगी.
  • खरीफ में दलहनी फसलों का प्रबंधन राष्ट्रीय दलहन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ एनपी सिंह देंगे.
  • तिलहनी फसलों के बारे में सीएसए कानपुर के पादप विभाग के प्राध्यापक डॉ. महक सिंह देंगे.
  • मक्का उत्पादन के टिप्स डॉ. एमएल जाट देंगे.
  • सब्जी उत्पादन के बारे में डॉ. बिजेन्द्र सिंह किसानों को जानकारी देंगे.
  • वहीं पद्मश्री से सम्मानित दो किसान बाराबंकी के रामसरन वर्मा और बुलन्दशहर से भारत भूषण त्यागी भी किसानों को अपने अनुभवन से लाभान्वित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details