लखीमपुर खीरीः जिले में आवारा छुट्टा जानवरों से तबाह हो रहे किसानों ने अब भूख हड़ताल का सहारा लिया है. गोला तहसील के शेरपुर गांव में किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर चढ़ चुका है, न जाने कितने किसान छुट्टा सांड़ों के हमलों से मर चुके हैं और फसल बचाना मुश्किल होता जा रहा. वहीं, प्रशासन सिर्फ खानापूरी कर रहा.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार दीक्षित ने कहा कि ग्राम शेरपुर सेमरई, कुरैया, राजेपुर, सकेथू थाना हैदराबाद विकासखंड के किसान छुट्टा जानवरों से बर्बाद हो रहे हैं. 17 अगस्त को किसान दिवस के अवसर पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने भी किसानों की समस्या आवारा जानवर का बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा रखा गया और लिखित पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इन सभी गांवों में किसान 24 घंटे अपने गन्ने की फसल को बचाते हैं. आवारा जानवरों ने फिर भी सभी खेतों की पूरी फसल चरकर नष्ट कर दी.