उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: जमीन अधिग्रहण को लेकर आवास विकास के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन - लखीमपुर खीरी आवास विकास कार्यालय

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आवास विकास परिषद द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को किसानों ने लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया.

आवास विकास परिषद के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 9, 2019, 5:03 PM IST

लखीमपुर खीरी:आवास विकास द्वारा नए प्रोजेक्ट के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. जिसको लेकर किसान अब उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं. किसानों ने शुक्रवार को लामबंद होकर जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा जमीन का नामांकन करने गए अधिकारियों के खिलाफ पुलिस चौकी का घेराव किया. किसानों का आरोप है कि हम अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते हैं, इसके बावजूद हमें अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

आवास विकास परिषद के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन.

इसे भी पढ़े: लखीमपुर खीरी में पुलिस ने जब्त की 3,500 लीटर लहन

जानिए पूरा मामला

  • आवास विकास परिषद द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहित की जा रही है.
  • किसान अपनी जमीन की कीमत लगाने से मना कर रहे है.
  • वे अपनी जमीन को किसी भी हालत में बेचने को तैयार नहीं हैं.
  • इसके बावजूद जमीन पर अधिग्रहण किया जा रहा है.
  • जिसको लेकर किसान उग्र होकर सड़कों पर उतर आए हैं.
  • किसानों ने राजापुर चौकी के सामने लामबंद होकर जमकर हंगामा किया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

आवास विकास द्वारा अधिग्रहित की जा रही जमीन हमारी पुश्तैनी जमीन है. इस पर हम सालों से खेती करते आए है. हम इस जमीन को किसी भी हालत में बेचना नहीं चाहते हैं. पर हमें जमीन बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
पीड़ितकिसान

लखीमपुर में एलआरसी योजना प्रस्तावित है, जिसके तहत राजाजीपुर में जमीन अधिग्रहित की कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर आज सीमा बंधन की कार्रवाई कराई जा रही थी. इसकी जानकारी गलत तरीके से दी गई. जिसके कारण लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया. शासन के निर्देशानुसार यह आवास योजना प्रस्तावित की गई है और इसी के अनुसार काम किया जा रहा है. जिलाधिकारी स्तर पर मुआवजे की गणना की जा रही है.
ब्रजेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता

इसे भी पढ़े: लखीमपुर खीरी: पकौड़े की माला पहनकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details