लखीमपुर खीरी: जिले के गौरिया बाजार गांव में एक नाला किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. इस नाले से पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में चला जाता है. इससे साल के ज्यादातर दिनों में किसानों के खेतों में पानी भरा रहता है. खेतों में पानी भरे होने की वजह से किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन हमेशा जलमग्न रहती है, जिससे उनकी फसल बर्बाद हो जाती है. किसानों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई निस्तारण नहीं किया जाता है.
दशकों से नाले के पानी से बर्बाद हो रही सैकड़ों एकड़ फसल, चेत नहीं रहा प्रशासन - lakhimpur kheri news
केद्र सरकार की ओर से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जाती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लखीमपुर खीरी के गोरिया बाजार गांव में नाले के पानी से बर्बाद हो रही किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन इस बात का मुख्य उदाहरण है.
पानी भरने से बर्बाद हो रही किसानों की फसल.
क्या है मामला
- जिले के गौरिया बाजार गांव में एक नाला किसानों के लिए मुसीबन बना है.
- प्रशासन की सुस्ती के चलते नाले के आसपास के दर्जनों किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न रहती है.
- साल भर खेत में पानी लगा होने की वजह से किसानों की फसल चौपट हो जाती है.
- ऐसे में कुछ किसान अपने घर के खाने तक के लिए खेत से अनाज पैदा नहीं कर पाते हैं.
किसानों ने लगाया आरोप-
- दशकों से सफाई न होने की वजह से नाले में सिल्ट जमा हो गई है.
- इस वजह से पानी नाले से ओवरफ्लो होकर खेतों में भर जाता है.
- शिकायत करने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होती और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
- जिलाधिकारी से एक बार फिर उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही इसका निस्तारण कर दिया जाएगा.
- साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें मुआवजा दिलाने की बात भी कही है.