लखीमपुर खीरीःजिले में धान पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक के समर्थक ने मंडी में अपना धान न बिकने से नाराज होकर पेट्रोल डालकर धान में आग लगा दी. वीडियो वायरल होने के बाद मोहम्मदी का प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम मंडी पहुंचकर किसान से बातचीत की. वायरल वीडियो मोहम्मदी बरखेड़ा के पूर्व प्रधान समोद सिंह और प्रमोद सिंह का है.
समोद सिंह बरखेड़ा गांव के पूर्व प्रधान हैं और अपने को बीजेपी के मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का समर्थक बताते हैं. समोद सिंह का कहना है कि 12 अक्टूबर को वह अपने ढ़ाई सौ कुंतल धान लेकर मोहम्मदी मंडी गए थे. मोहम्मदी मंडी में तब से धान पड़ा है. 19 अक्टूबर को लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश में धान भीगने लगा तो उन्होंने त्रिपाल डालकर किसी तरह धान को बचाया. इस दौरान थोड़ा बहुत धान भीग गया तो खरीद एजेंसी वालों ने खरीदने से इनकार कर दिया और सुखाने के लिए कहा. समोद सिंह ने बताया कि रात-दिन एक कर के उन्होंने दो दिनों में धान सुखाया, इसके बावजूद एजेंसियां खरीद को तैयार नहीं थी. समोद सिंह ने बताया कि धान खरीदने के लिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से भी सिफारिश कराई लेकिन वह भी काम नहीं आया.