लखीमपुर खीरी:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले वारंटी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी, गन्ना किसानों के बकाया मूल्य भुगतान बिजली बिल 2022 की वापसी समेत तमाम मांगों को लेकर किसानों का 75 घंटों का धरना शुरू हो गया. धरने में आई सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी पर कानून बनाने के मामले में वादाखिलाफी कर रही है. वहीं, लखीमपुर खीरी में किसानों पर थार (गाड़ी) चढ़ाने की हुई वीभत्स घटना के बाद भी आज भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं. उन पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह दर्शाता है कि किसानों को लेकर सरकार कितना संवेदनशील है.
किसान मोर्चा के बैनर तले लखीमपुर जिले के मंडी समिति में किसान नेता राकेश टिकैत, पंजाब से आए जोगिंदर सिंह उग्राहा, डॉक्टर दर्शनपाल, मेधा पाटेकर, योगेंद्र यादव आदि तमाम नेता पहुंचे.
राकेश टिकैत बोले, ये धरना ट्रेलर है
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 75 घंटों का ये धरना तो अभी ट्रेलर है. किसान आंदोनल की तैयारी अभी चल रही. सरकार होती तो मान जाती, ये तो तानाशाह हैं. सरकार ने हर मोर्चे पर वादाखिलाफी की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि तिकुनिया कांड में मंत्री अजय मिश्र टेनी की पद से बर्खास्तगी हो, 120 बी का मुकदमा चले और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं. बिजली बिल भी वापस हो. टिकैत ने खीरी के महापड़ाव को दिल्ली किसान आंदोलन का पार्ट टू नहीं माना. कहा कि 75 घंटे का धरना है और आगे के आंदोलन की रणनीति का खुलासा वह तीसरे दिन करेंगे. टिकैत ने कहा कि अब हम केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के गढ़ में आ गए हैं. यहां से उनकी बर्खास्तगी की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह तीन दिन तक लखीमपुर में ही डेरा डालेंगे. टिकैत ने कहा कि इस बार किसान बिना किसी नतीजे के वापस नहीं जाएंगे. हमारे पास 75 घंटे का समय है. उन्होंने कहा कि चार अक्तूबर 2021 को सरकार के साथ हमारे समझौते में जो मांगें थीं, उनमें से कई मांगें पूरी नहीं हुई हैं. अब तक टेनी पद पर हैं. घायलों को मुआवजा नहीं मिला है.
योगेंद्र यादव ने मांगा भाजपा से जवाब
स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के दागी मंत्री पर नितीश कुमार को घेरने वाली भाजपा अपने मंत्री टेनी पर जवाब दे. यादव ने कहा कि भाजपा वाशिंग मशीन बन गई है. यादव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ वादाखिलाफी करती है. हमने जो भी हासिल किया है, वह कोर्ट के जरिए पाया है. यादव ने खीरी कांड की तुलना जलियावाला बाग से करते हुए कहा कि जिसने किसानों पर कार चढ़ाई, उसे तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन कांड का सूत्रधार बाहर घूम रहा है. उल्टे हमारे ही किसानों पर मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया गया.