लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू की जमानत पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में कानून का राज चाहिए न कि कोरिया के किम जोंग जैसा. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को कुचलने के मामले में सरकार कातिलों को बचा रही है. चार महीनों में ही कातिल की जमानत हो गई. इस दौरान राकेश टिकैत के साथ मौजूद नेता शिवकुमार कक्का ने कहा कि सरकार की लचर पैरवी से आशीष की जमानत हुई है. इसके लिए सरकार भी दोषी है.
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत व संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य शिवकुमार कक्का ने लखीमपुर पहुंचकर तिकुनिया हिंसा मामले में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान आशीष मिश्र की जमानत पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के वकीलों की दलील सुनते वक्त इंटरनेट गड़बड़ हो जाता है. सरकार कातिलों को बचा रही है.
राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून पर किए गए वादों पर कोई काम नहीं हो रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि 14 करोड़ बेरोजगारों की बात प्रधानमंत्री ने खुद कही. लेकिन, बात हिन्दू, मुस्लिम और जिन्ना की हो रही है. महंगाई, बेरोजगारी, एमएसपी और किसान की बात पीछे हो गई.