लखीमपुर खीरी: दिल्ली के बॉर्डर पर नौ महीनों से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर किसान नेता बीएम सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. बीएम ने सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में भाजपा ने अपने लोग भी बिठा रखे हैं, जो किसानों से बातचीत नहीं होने दे रहे. लखीमपुर खीरी जिले में खम्भारखेड़ा चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में आए किसान नेता बीएम सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
किसान नेता बीएम सिंह ने कहा कि यूपी सरकार और केंद्र सरकार दोनों झूठ बोल रही. यूपी में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बीएम सिंह ने कहा कि यूपी में जो बड़े-बड़े झूठे होर्डिंग लगाए जा रहे वो सब झूठ हैं. सरकार अगर कह रही कि किसानों का सब पेमेंट हो गया, तो ये किसान क्यों प्रदर्शन कर रहे. उन्होंने कहा कि 12 हजार करोड़ रुपया गन्ना किसानों का बकाया है. अकेले खीरी जिले में ही 11सौ करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बाकी हैं. बीएम सिंह ने कहा कि बीएम सिंह किसानों को बकाया भुगतान, तो दिलाएंगे ही साथ ही 2011-12 से बकाया ब्याज भी दिलवाएंगे. कोर्ट से किसानों की लड़ाई लड़ी जा रही है.