लखीमपुर खीरी: छुट्टा जानवरों से अपनी फसल बचाने के क्रम में एक किसान के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं किसान के मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मचा गया. उक्त घटना जिले के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के लौखनिया मजरा जट पुरवा की है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो मृतक किसान के परिजनों ने साजिशन हत्या की आशंका जाहिर की है. खैर, यह हादसा है या फिर वारदात पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनिया मजरा जट पुरवा के निवासी परशुराम अपने गेहूं की फसल की निगरानी करने को रोज रात को खेत में सोने के लिए जाते थे, क्योंकि इस इलाके में छुट्टा जानवर के कारण फसल को नुकसान होने से किसानों को खासा दिक्कतें पेश आ रही थी.