उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को मारी गोली, हालत गंभीर - lakhimpur kheri police

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने करीब छह महीने पहले इलाहाबाद न्यायालय में शादी की थी.

प्रेम विवाह से नाराज होकर मारी गोली.

By

Published : Oct 30, 2019, 12:12 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम विवाह कर लिया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने युवक को गोली मार दी. युवक अपनी बहन के घर जा रह था, इसी दौरान उसके ससुर और साले ने रास्ते में रोक कर उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

प्रेम विवाह से नाराज होकर मारी गोली.

जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के जटपुरा का रहने वाला सुमित अवस्थी अपनी बहन के घर जा रहा था. संसारपुर और बांकेगंज के बीच रास्ते में ऑटो सवार उसके ससुर और साले ने उसे रोक लिया और उस पर तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमित को सीएचसी गोला में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: एक रोटी के लिए बच्ची ने खुद को किया आग के हवाले

बताया जा रहा है कि सुमित ने छह महीने पहले अपनी ही बिरादरी की युवती से इलाबाद न्यायालय में प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह के चलते लड़की के परिजन उससे नाराज थे और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. सुमित अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान उसके ससुर राजाराम और साले दीपक शुक्ला ने रास्ते में रोक कर उस पर तमंचे से फायर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details