उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: अधिवक्ताओं की मांग, शहर में कूड़ा जलाने पर ईओ पर दर्ज हो मुकदमा - लखीमपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शहर की बाहरी सड़कों पर जलाए जा रहे कूड़े को लेकर शहर के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तो ईओ पर कूड़ा जलाने के जुर्म में मुकदमा किया जाना चाहिए.

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:50 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में शहर की बाहरी सड़कों पर और मोहल्लों में भी नगर पालिका जगह-जगह कूड़ा डंप करता है. इसी कूड़े में प्लास्टिक और तमाम मेडिकल वेस्ट भी फेंका जाता है. कूड़े में अक्सर आग लगा दी जाती है. इसकी वजह से जलने वाला धुआं काफी काला और जहरीला हो जाता है. कूड़े में आग से आसपास के रहने वाले लोगों में तमाम बीमारियां फैल रही हैं. इसी को लेकर शहर के कुछ अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया है.

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन.
जहरीले धुएं से लोगों के फेफड़ों पर पड़ रहा है असरएडवोकेट राहुल तिवारी और उनके साथियों ने कहा है कि जब किसानों पर पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस अफसरों और कोतवालों को नोटिस जारी किया जा रहा है. लेखपालों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन शहर के आस-पास के इलाकों में आबादी के पास लगातार नगर पालिका के द्वारा डाले गए कूड़े में आग लगाई जा रही है. कूड़ा जलने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जहरीला धुआं लोगों के फेफड़ों और श्वसन तंत्र को भी खराब कर रहा है.

राहुल तिवारी ने कहा है कि अगर प्रशासन कूड़ा जलाना बंद नहीं करवाता और ईओ पर कार्रवाई नहीं करता तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे और ईओ पर कूड़ा जलाने के जुर्म में मुकदमा कोर्ट से दर्ज कराएंगे.

नगर पालिका के ईओ को निर्देशित किया गया है कि कहीं भी कूड़ा जलता हुआ नहीं पाया जाना चाहिए, अगर पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.
-अरुण कुमार सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details