लखीमपुर खीरी: जिले में ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार की खुदकुशी मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ बढ़ गया है. कर्मचारियों ने शनिवार को विकास भवन में ताला लगाकर कामकाज ठप कर दिया. कर्मचारियों ने एक स्वर में एलान किया कि अगर सोमवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिले के सभी दफ्तर बंद करा दिए जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
कई संगठनों के कर्मचारी हुए एक जुट
विकास भवन में शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी संघ समेत तमाम विभागों के कर्मचारी संगठनों ने एक साथ प्रदर्शन किया. ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार की खुदकुशी मामले में मंच से जलील करने वाले मुख्य आरोपी राकेश सिंह चौहान और उसके चार साथियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारी नाराज हैं. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दिन-रात ग्राम विकास अधिकारी गांव के विकास के लिए काम करते हैं, उसके बाद भी उनके साथ किसान नेताओं ने ऐसा सुलूक किया, जिससे उनको खुदकुशी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. VDO त्रिवेंद्र कुमार को जातिसूचक शब्द कहे गए,अपशब्द कहे गए जिससे आहत होकर उन्होने पांच सितंबर को घर में खुदकुशी कर ली.
इसे भी पढ़ें-नए ट्रैफिक जुर्माने पर बोले अखिलेश, कहा- प्रदेश सरकार को गुजरात से सीखना चाहिए