उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: तेज आंधी से ढही दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई.

दीवार के मलबे से दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत.
दीवार के मलबे से दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत.

By

Published : May 4, 2020, 3:46 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले के मितौली तहसील स्थित बेहड़ा लाल गांव में गुरुवार की रात तेज आंधी के झोंके से दीवार ढह गई, जिसके मलबे में बुजुर्ग दंपति दब गए. जब तक मलबा हटाया गया, तब तक दंपति की मौत हो गई.

दरअसल, गुरुवार की आधी रात के बाद मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया. फिर तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. बारिश के कारण दीवार ढह गई, उसके पास में सो रहे 73 वर्षीय अबरार और उनकी 72 वर्षीय पत्नी मलबे में दब गए. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

एसडीएम जेपी सिंह ने बताया कि बचाव कार्य कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पीड़ित परिजनों को सरकार से अनुमन्य सहायता दिलाई जाएगी. वहीं इस बेमौसम बारिश से इलाके के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आम और गेहूं की फसल पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है. इसके अलावा इलाके में चार भैंस और कई गायों की भी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details