लखीमपुर खीरी : लॉक डाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर खीरी जिला प्रशासन ने आठ दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. दुकानदारों को पर लॉक डाउन के नियमों को तोड़कर मनमाने ढंग से दुकान खोलने का आरोप लगा है. जिले में गठित टीम ने शहर के खपरैल बाजार का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि रोस्टर के अनुसार कई दुकानदारों ने दुकानों को न खोल मनमाने तरीके से दुकानें खोल दी हैं इस पर टीम के प्रभारी अतिरिक्त एसडीएम अमरेश कुमार ने सभी आठ दुकानदारों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया है.
लखीमपुर खीरी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आठ दुकानदारों को नोटिस
लखीमपुर खीरी में आठ दुकानदारों को लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर होगी कार्रवाई.
जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के उल्लंघन को रोकने की एक निगरानी समिति बनाई है जिसमें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा के अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक राजीव कुमार शामिल हैं. खपरैल बाजार का औचक निरीक्षण किया तो पाया कि मिर्चा मंडी में राकेश किराना स्टोर, रामचन्द्र रमेश चन्द्र किराना स्टोर, संजीव जनरल स्टोर, जवाहर बाजार में राकेश अरोड़ा किराना स्टोर, जेपी ट्रेडर्स और संजीव कुमार पुत्र श्यामनाथ गुप्ता, बर्तन बाजार में मूलचन्द्र कल्याणदास वस्त्र विक्रेता, खपरैल बाजार में गोपीकृष्ण सतीश कुमार लॉक डाउन के नियमों के खिलाफ दुकानें खोलकर बिक्री करते पाए गए.
टीम लीडर उपजिलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि सभी आठों प्रतिष्ठान मालिकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. स्पष्टीकरण से संतोषजनक न होने पर लॉक डाउन और कोविड 19 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्वाई की जाएगी.