उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने जा रहे दोस्तों को सड़क पर बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, आठ घायल - Eight people injured

शारदा नगर पिकनिक मनाने जा रहे दोस्तों को सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया. बाइकों की आपस में स्टंट करते वक्त हुई भिड़ंत में आठ युवक घायल हो गए. इनमें से कुछ सीतापुर जिले के तो कुछ लखीमपुर के ही निवासी हैं.

ETV BHARAT
बाइक पर स्टंट करते समय सड़क दुर्घटना

By

Published : May 24, 2022, 10:45 PM IST

लखीमपुर खीरी : शारदा नगर पिकनिक मनाने जा रहे दोस्तों को सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया. बाइकों की आपस में स्टंट करते वक्त ऑटो से हुई भिड़ंत में आठ लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कुछ सीतापुर जिले के तो कुछ लखीमपुर के ही निवासी हैं. काफी देर लहूलुहान पड़े रहे युवकों को बाद में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. यहां तीन की हालत गंभीर है. हादसा शारदा नगर के पहले कोठियां गांव के पास हुआ.

लखीमपुर शारदानगर रोड (Lakhimpur Shardanagar Road) पर शाम को तीन बाइकों पर सवार होकर स्टंट करते कुछ युवक शारदानगर बैराज पर पिकनिक मनाने जा रहे थे. उसी दौरान स्टंट करते समय ऑटो से इनकी भिड़ंत हो गयी. इनमें प्रांशु तिवारी (20), प्रशांत मिश्रा उर्फ अंशु (16), सौरभ अवस्थी (25), राजू निषाद (20), अतुल पांडेय (23), विचित्र कुमार उर्फ गुड्डू दीक्षित (50), उमंग मिश्रा (18) और एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हुआ है.

इसे भी पढ़ेंःविवादों के घेरे में ताजमहल : एक और परिवाद दायर, ASI डीजी समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज करने की उठी मांग

हादसा कैसे हुआ अभी ठीक-ठीक पता नहीं लग सका है पर प्रियदर्शी एक ऑटो वाले ने बताया कि यह दो बाइकों के हैंडल आपस में भिड़े हुए थे जिससे लग रहा युवक स्टंटबाजी करते जा रहे थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details