उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुधवा टाइगर रिजर्व का टूरिस्ट रेट बढ़ा, जानिए प्रवेश से लेकर सफारी तक का शुल्क

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस बार टूरिज्म के रेट बढ़ा दिए है. प्रशासन ने प्रवेश शुल्क से लेकर सफारी तक की फीस बढ़ा दी है.

दुधवा टाइगर रिजर्व
दुधवा टाइगर रिजर्व

By

Published : Oct 21, 2022, 10:48 PM IST

लखीमपुर खीरीःअगर आप इस बार यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी जेब में ज्यादा पैसे लेकर निकलिएगा क्योंकि दुधवा सफारी से लेकर रुकने और घूमने सबके लिए आपको अपनी जेब ढीली ज्यादा करनी पड़ेगी. दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस बार टूरिज्म के रेट 300 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. फीस वृद्धि को लेकर सैलानी और टूर आपरेटर परेशान हैं. पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है कि 12 सालों बाद रेट रिवाइज किए गए हैं. दुधवा फाउंडेशन की मीटिंग और सदस्यों की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है.

डायरेक्टर संजय पाठक के अनुसार, दुधवा टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों में देशी पर्यटकों को जहां सफारी के लिए प्रति पाली तीन सौ प्रति व्यक्ति का शुल्क देना पड़ेगा जबकि विदेशियों को 25 सौ रुपये देना पड़ेगा. इसके अलावा पार्क में देशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क डेढ़ सौ और विदेशी के लिए 1200 रुपये होंगे. वहीं भारत के रहने वाले पांच वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों को पार्क में घुसना निशुल्क होगा लेकिन विदेशियों के बच्चों को 500 रुपए देने होंगे. स्कूली बच्चों को पार्क में प्रवेश 50 रुपये में मिलेगा. वहीं विदेशियों को 500 रुपये चुकाने होंगे.

गैंडा क्षेत्र में प्रवेश के लिए देसी पर्यटकों को 700 और विदेशी पर्यटकों को 5500 रुपये देने होंगे जबकि भारतीयों के लिए 600 रुपए वाहन का प्रवेश शुल्क होगा. वहीं, विदेशी सैलानियों के लिए यह शुल्क तीन हजार होगा. वहीं, दुधवा टाइगर रिजर्व में देसी पर्यटकों को कैमरा, एसएलआर वीडियो कैमरा आदि ले जाने के लिए 200 रुपये अदा करना होगा. गैर व्यवसायिक रूप से कैमरा लेकर जाने पर भारतीयों को 500 रुपये देने होंगे और विदेशी पर्यटकों को तीन हजार रुपए देने होंगे, यदि यह कैमरा व्यवसायिक प्रयोजन से ले जा रहे हैं तो भारतीयों को 10 हजार रुपए जमा करने होंगे, वही विदेशियों के लिए यह शुल्क 25 हजार होगा.

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस बार फीचर फिल्म डॉक्यूमेंट्री शूट करने की रेट भी बढ़ा दिए हैं. अगर दुधवा टाइगर रिजर्व में कोई फीचर फिल्म शूट करना चाहता है तो भारत के नागरिक के लिए 50 हजार का शुल्क होगा. वहीं विदेशी अगर दुधवा में वाइल्ड लाइफ से संबंधित कोई फीचर फिल्म बनाना चाहता है तो उसे डेढ़ लाख डिपाजिट करना पड़ेगा. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए देसी व्यक्ति को तीन हजार वहीं विदेशी को डेढ़ लाख रुपया जमा करना पड़ेगा.

हाथी की सवारी भी महंगी
दुधवा टाइगर रिजर्व में गैंडा परी क्षेत्र या बाहर भी हाथी की सवारी करनी है तो अच्छा खासा पेमेंट करना होगा. देसी सैलानियों को गैंडा क्षेत्र के बाहर प्रति हाथी दो हजार, विदेशी सैलानियों को छह हजार देना होगा. गैंडा परिक्षेत्र के अंदर अगर आप हाथी सफारी करना चाहते हैं तो यह शुल्क बढ़कर चार हजार हो जाएगा. यानी कि एक हाथी पर चार लोग जाएंगे तो पांच पांच सौ रुपए प्रति व्यक्ति देना करना होगा. कतर्निया घाट की बोट सफारी भी इस बार महंगी हो गई है. देशी सैलानियों को वोट सफारी के ढाई सौ तो विदेशी सैलानियों को दो हजार रुपए देने होंगे.

कर्तनिया घाट में घड़ियाल को देखना भी इस बार महंगा सौदा साबित होगा. घड़ियाल क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए सौ का प्रवेश शुल्क लगेगा. वही विदेशियों को 500 रुपये देना होगा. वाहन पार्किंग भी इस बार दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों के लिए महंगी कर दी गई है. जहां मोटरसाइकिल स्कूटर मोपेड आदि के लिए 30 रुपए जमा करने होंगे. वही 3 व्हीलर के लिए 50 रुपए, कार जीप डेढ़ सौ, मिनी बस के लिए आपको ढाई सौ खर्च करने होंगे. बड़ी बस के 500 रुपए चार्ज किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरीः किसान बोले 900 में धान, कैसे कहें बिल है महान

ABOUT THE AUTHOR

...view details