लखीमपुर खीरीःअगर आप इस बार यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अपनी जेब में ज्यादा पैसे लेकर निकलिएगा क्योंकि दुधवा सफारी से लेकर रुकने और घूमने सबके लिए आपको अपनी जेब ढीली ज्यादा करनी पड़ेगी. दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस बार टूरिज्म के रेट 300 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. फीस वृद्धि को लेकर सैलानी और टूर आपरेटर परेशान हैं. पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है कि 12 सालों बाद रेट रिवाइज किए गए हैं. दुधवा फाउंडेशन की मीटिंग और सदस्यों की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है.
डायरेक्टर संजय पाठक के अनुसार, दुधवा टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों में देशी पर्यटकों को जहां सफारी के लिए प्रति पाली तीन सौ प्रति व्यक्ति का शुल्क देना पड़ेगा जबकि विदेशियों को 25 सौ रुपये देना पड़ेगा. इसके अलावा पार्क में देशी पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क डेढ़ सौ और विदेशी के लिए 1200 रुपये होंगे. वहीं भारत के रहने वाले पांच वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों को पार्क में घुसना निशुल्क होगा लेकिन विदेशियों के बच्चों को 500 रुपए देने होंगे. स्कूली बच्चों को पार्क में प्रवेश 50 रुपये में मिलेगा. वहीं विदेशियों को 500 रुपये चुकाने होंगे.
गैंडा क्षेत्र में प्रवेश के लिए देसी पर्यटकों को 700 और विदेशी पर्यटकों को 5500 रुपये देने होंगे जबकि भारतीयों के लिए 600 रुपए वाहन का प्रवेश शुल्क होगा. वहीं, विदेशी सैलानियों के लिए यह शुल्क तीन हजार होगा. वहीं, दुधवा टाइगर रिजर्व में देसी पर्यटकों को कैमरा, एसएलआर वीडियो कैमरा आदि ले जाने के लिए 200 रुपये अदा करना होगा. गैर व्यवसायिक रूप से कैमरा लेकर जाने पर भारतीयों को 500 रुपये देने होंगे और विदेशी पर्यटकों को तीन हजार रुपए देने होंगे, यदि यह कैमरा व्यवसायिक प्रयोजन से ले जा रहे हैं तो भारतीयों को 10 हजार रुपए जमा करने होंगे, वही विदेशियों के लिए यह शुल्क 25 हजार होगा.