लखीमपुर खीरी :पिछले दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व से बाघ का जबर्दस्त वीडियो सामने आया. रिजर्व के कतर्नियाघाट में एक बाघ ने पेड़ पर ऐसी छलांग लगाई कि पर्यटक देखते ही रह गए. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये जंगल में चलने वाली नैचुरल घटना है. बाघ इलाके की बाघिन को मेटिंग के लिए आमंत्रण देने के लिए ऐसी हरकत करता है. सीनियर आईएफएस रमेश पाण्डेय कहते हैं कि बाघ और बाघिन अपने फेरोमेन्स को पेड़ों पर छोड़ती है. इनकी गंध से ही जगल में बाघ और बाघिन को मेटिंग के लिए एक-दूसरे से मिलते हैं.
लखीमपुर में मशहूर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर पवन गर्ग दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए गए थे. जंगल में उन्हें एक भारी भरकम टाइगर दिखा, इसके साथ ही सैलानियों ने उसे अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया. बाघ भी झाड़ियों को रौंदते अपनी ही मस्ती में सैलानियों से बेखबर चला जा रहा था. अचानक बाघ एक पेड़ के पास पहुंचा और जंप मारकर चारों पैरों से पेड़ से चिपक गया. पेड़ पर एक ही जंप में 10 फीट ऊपर पेड़ से लिपटने के बाद वह अपने मुंह और गर्दन को पेड़ से रगड़ने लगा. टाइगर के इस तरह साइटिंग से सैलानी खूब रोमांचित हुए. डॉक्टर पवन गर्ग ने 'जंपिंग टाइगर' के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया.