लखीमपुर खीरी: यूपी के दोनों टाइगर रिजर्व आज यानि सोमवार से सैलानियों के लिए खुल रहे हैं. अगर आप दुधवा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं, तो यह दस्तावेज लाना न भूलें. अपने लगेज बैग में आप ये जरूरी दस्तावेज जरूर रख लें, वरना आपका दुधवा और और पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर करने का मजा किरकिरा हो सकता है.
अगर आप वाइल्ड सफारी को आ रहे है, तो आपको कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा. दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक कहते हैं कि हम पूरी तरह सतर्क रहकर सैलानियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे. पर कोविड प्रोटोकाल के तहत ही.
दुधवा टाइगर रिजर्व का आज से पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है. पहले 1 नवंबर से पर्यटन सत्र शुरू होना था, पर बेमौसम बरसात और बाढ़ ने पर्यटन सत्र 15 दिन दिन बाद शुरू हुआ. आज पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ पवन कुमार शर्मा ने दुधवा मुख्य द्वार पर फीता काटकर दुधवा के नए पर्यटन सत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वन्य जीव सप्ताह के दौरान पुरस्कार पाए और अच्छा काम करने वाले वन कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे.
आप भी अगर दुधवा या पीलीभीत की वाइल्ड सफारी का प्लान कर रहे और अभी न निकलें हो तो अपना कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट जरूर रख लें. दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों को कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट देखकर ही इंट्री दी जाएगी. एक बात और खास है अगर आपके 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, तो दुधवा पार्क जाने का प्लान मत करिएगा. क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल में 10 वर्ष से कम के बच्चों को दुधवा में एंट्री की अनुमति नहीं है. 10 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के लोगों को ही दुधवा में एंट्री दी जाएगी.