उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुरखीरी: दवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या - लखीमपुरखीरी में दवा व्यापारी ने की आत्महत्या

जिले में एक दवा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

दवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या.

By

Published : May 17, 2019, 12:43 PM IST

लखीमपुरखीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दवा व्यवसायी ने खुद को गोली मार ली. गोली उसकी दाहिनी कनपटी पर लगी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या.
  • शहर के मोहल्ला शाहपुरा कोठी में रहने वाले राजेश वर्मा दवा व्यापारी हैं और थरवरनगंज में उनका मेडिकल स्टोर है.
  • बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे वह अपनी छत पर गए और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार दी.
  • गोली सिर के रास्ते से बाहर निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर छत पर गिर गए.
  • गोली की आवाज सुनकर घर वाले भी छत पर पहुंच गए लेकिन तब तक राजेश वर्मा की मौत हो चुकी थी.

वहीं घर वाले व्यापारी की आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर सीओ सिटी विजय आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details