लखीमपुर खीरी: जिले की अदालतों में अब वकीलों को ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ेगा. कोरोना वायरस के चलते जिला ऑरेंज जोन में है. ऐसे में कोर्ट में भी वायरस संक्रमण को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है. सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि जिले के ऑरेंज जोन में होने के कारण ड्रेस कोड को सख्ती से फॉलो करना पड़ेगा. महिला और पुरुष अधिवक्ताओं को अलग-अलग ड्रेस कोड में ही आना होगा.
सिविल जज ने बताया कि यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि बाहरी लोग कोर्ट में बेमतलब न आ सकें. सिर्फ वकील ही कोर्ट में आ सकें और कोर्ट में वही वकील आ सकें, जिनका मुकदमा उस डेट में लगा हो. सिविल जज ने बताया कि पुरुष अधिवक्ता सफेद शर्ट, सफेद पैंट और सफेद बैंड लगाकर कोर्ट परिसर में दाखिल होंगे. वहीं महिला अधिवक्ता सफेद बैंड और सोबर ड्रेस पहनकर कोर्ट परिसर में दाखिल हो सकेंगी.
सिविल जज ने बताया कि लोग अपनी पेशी की तारीख ऑनलाइन जिला कोर्ट की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस वक्त जिले में 15 अदालतें विधिवत काम कर रही हैं. इनमें जिला जज प्रधान न्यायाधीश परिवादी वाद, अपर जिला जज द्वितीय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, अपर जिला जज तृतीय विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट, अपर जिला जज षष्ठम विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर अधिनियम, अपर जिला जज एकादश लैंगिक संबंधी अपराध अधिनियम, अपर जिला जज द्वादश विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस की अदालत भी कार्य कर रही हैं.
बाहरी अदालतों में अपर जिला जज मोहम्मदी, सीजेएम सिविल जज सीनियर डिवीजन मोहम्मदी और सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहम्मदी की अदालतें भी काम कर रही हैं. वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज सीनियर डिवीजन सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत भी विधिवत इस कोरोना काल में अपना कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी जिले में बने 10 कंटेनमेंट जोन, 1 और कोरोना पॉजिटिव मिला